बॉबी देओल की लव हॉस्टल 25 फरवरी को ओटीटी पर होगी रिलीज…

मुंबई, 05 फरवरी । बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की फिल्म लव हॉस्टल 25 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।
बॉबी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लव हॉस्टल को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल के साथ विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा की भी अहम भूमिका है।इस फिल्म में बॉबी नेगेटिव किरदार में दिखायी देंगे।फिल्म का निर्देशन शंकर रमन ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण शाह रुख खान की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है। लव हॉस्टल की कहानी उत्तर भारत में दिखायी गयी है।
बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की हैं। एक में उनका लुक दिखाया गया है, जबकि दूसरी में विक्रांत मैसी, सान्या मल्होत्रा और शंकर रमन हैं। इन तस्वीरों के साथ बॉबी ने लिखा, “क्या प्यार नफरत से बच पाएगा? क्या प्यार सभी मुश्किलों से जीत सकेगा? लव हॉस्टल 25 फरवरी को जी5 पर रिलीज होगी।”
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal