Thursday , January 2 2025

लेवानदोवस्की के गोल से बायर्न जीता…

लेवानदोवस्की के गोल से बायर्न जीता…

बर्लिन, 06 फरवरी । रॉबर्ट लेवानदोवस्की के 21वें मैच में 24वें गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने शनिवार को यहां लेपजिग को 3-2 से हराकर बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट के शीर्ष पर अपनी बढ़त को नौ अंक तक पहुंचा दिया।

अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए ब्रेक से पहले पोलैंड के स्टार लेवानदोवस्की हेर्था बर्लिन के खिलाफ बायर्न की 4-1 की जीत के दौरान गोल नहीं कर पाए थे।

बायर्न को 12वें मिनट में थॉमस म्यूलर ने बढ़त दिलाई लेकिन आंद्रे सिल्वा ने 27वें मिनट में लेपजिग को बराबरी दिला दी। लेवानदोवस्की ने 44वें मिनट में स्कोर 2-1 किया लेकिन लेपजिग ने 53वें मिनट में क्रिस्टोफर निकुंकु के गोल की बदौलत दोबारा बराबरी हासिल कर ली।

बायर्न ने हालांकि लेपजिग के योस्को ग्वार्डियोल के आत्मघाती गोल से 58वें मिनट में 3-2 की बढ़त बनाई जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।

बायर्न के इस जीत से 21 मैच में 52 अंक हो गए हैं और उसने दूसरे स्थान पर मौजूद बोरूसिया डोर्टमंड पर नौ अंक की बढ़त बना ली है जिसके 20 मैच में 43 अंक हैं।

अन्य मुकाबलों में बोरूसिया मोनशेंग्लाबाख को आर्मेनिया बेलफेल्ड ने 1-1 से बराबरी पर रोका जबकि यूनियन बर्लिन को आग्सबर्ग के खिलाफ 2-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

फ्राइबर्ग को कोलोन ने 1-0 से हराया। एंट्रैक्ट फ्रेंकफर्ट को स्टुटगार्ट में 3-2 से जीत मिली जबकि मेंज ने होफेनहीम को 2-0 से शिकस्त दी।

सियासी मियार की रिपोर्ट