Monday , December 30 2024

रवीना टंडन ने टिप टिप बरसा पानी पर फिर किया डांस…

रवीना टंडन ने टिप टिप बरसा पानी पर फिर किया डांस…

मुंबई, 06 फरवरी । बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने सुपरहिट गाना टिप टिप बरसा पानी पर फिर डांस किया है। सिंगिग रिएलटी शो सारेगामापा का नया प्रोमो मेकर्स ने जारी किया है।प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि इस वीकेंड पर रवीना टंडन बतौर मेहमान शो का हिस्सा होंगी। शो के दौरान रवीना टंडन अपने पॉपुलर गाने टिप-टिप बरसा पानी पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं। रवीना टंडन का डांस देखकर जज विशाल ददलानी तो इतने प्रभावित हुए कि वे रवीना की तारीफ करते नहीं थक रहे थे।उन्होंने रवीना से कहा इस गाने के 1000 रीमिक्स हो सकते हैं, लेकिन रवीना टंडन तो सिर्फ और सिर्फ एक हैं। सारेगामापा शो को हिमेश रेशमिया, शंकर महादेवन और विशाल ददलानी की तिकड़ी जज करती है।

सियासी मियार की रिपोर्ट