Friday , September 20 2024

रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक 8 फरवरी से, नीतिगत दरों में बदलाव की उम्मीद कम…

रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक 8 फरवरी से, नीतिगत दरों में बदलाव की उम्मीद कम…

नई दिल्ली, 07 फरवरी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक मंगलवार, 8 फरवरी से शुरू होकर 10 फरवरी, 2022 तक चलेगी। आरबीआई गुरुवार, 10 फरवरी को नीतिगत दरों में बदलाव संबंधी घोषणा करेगा। हालांकि, प्रमुख ब्याज दरों में बदलाव की संभावना बहुत कम दिख रही है।

दरअसल, महाराष्ट्र में 7 फरवरी, सुर समाज्ञ्री लता मंगेशकर के निधन पर उन्हें सम्मान देने के लिए एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इसी वजह से सोमवार, 7 फरवरी से रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की होने वाली बैठक अब 8 फरवरी से शुरू होकर 10 फरवरी, 2022 तक चलेगी। इसके बाद आरबीआई नीतिगत दरों में बदलाव संबंधी ऐलान करेगा।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बजट 2022-23 पेश होने के तुरंत बाद होने वाली एमपीसी की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। भारत में मई 2020 के बाद से प्रमुख रेपो दर 4 फीसदी पर स्थिर है, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है। वहीं, दुनिया के लगभग सभी प्रमुख केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की तैयारी कर रहे हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट