अलगाववादी नेताओं जैसी हो गई है राहुल गांधी की बुद्धि: केशव प्रसाद मौर्य…

लखनऊ, 23 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विदेशी धरती पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा भारत की चुनावी व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बुद्धि अब देशविरोधी और अलगाववादी नेताओं जैसी हो गई है।
केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत की संवैधानिक संस्थाओं को विदेशी भूमि से निशाना बनाना सत्ता से दूर होने की विचलित अवस्था का परिणाम है। इस जन्म में प्रधानमंत्री की कुर्सी नहीं मिलने की हताशा और निराशा में दिया गया राहुल गांधी का यह बयान निंदनीय है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और उनसे तत्काल माफी मांगने की मांग करते हैं।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि कांग्रेस को बूथ स्तर पर, विधानसभा चुनावों और निकाय चुनावों में मेहनत करनी चाहिए। भाजपा के नेता मेहनत करेंगेतो टीएमसी, सपा और कांग्रेस नहीं जीत पाएगी। कमल का फूल खिलेगा और 2047 तक देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने ये भी दावा किया कि जिन प्रदेशों में नहीं है, वहां भी बनेगी।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव की बुद्धि खराब हो गई है। बिहार चुनाव के बाद से वे संतुलन खो चुके हैं और मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। बौखलाहट में दिए गए बयान और लगाए गए पोस्टर हताशा दिखाते हैं। गुंडा माफिया के खिलाफ कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई होगी।
किसानों के मसीहा और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा विरोधी सभी दल आपा खो चुके हैं और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा। जनता चुनाव में कमल खिलाकर जवाब देगी।
एक्स पोस्ट में डिप्टी सीएम ने कहा कि अपने आका जार्ज सोरोस की मानसिक गुलामी छोड़कर राहुल गांधी को विकसित भारत के लिए मोदी सरकार का सकारात्मक समर्थन करना चाहिए। जर्मनी, अमेरिका हो या कोई और देश, भाजपा के खिलाफ उनको देश के भीतर लड़ने की कला आनी चाहिए। दरअसल, आज के इन बनावटी गांधी के लिए राजनीति महज एक टाइमपास मनोरंजन है। इसलिए राष्ट्र निर्माण में लगी भाजपा का वह कतई मुकाबला नहीं कर सकते।
सियासी मियर की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal