पीएसएल में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को हराया..

लाहौर, 12 फरवरी। लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस का छह मैचों में जीत का सिलसिला तोड़ते हुए शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग में उसे 52 रन से हराया।
जमान खान, हारिस रऊफ और कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने मिलकर छह विकेट लिये जिससे मुल्तान की टीम 19 . 3 ओवर में 130 रन पर आउट हो गई।
लाहौर ने पहले चार विकेट पर 182 रन बनाये थे। फखर जमां ने 60 रन बनाये और इस सत्र में 400 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
मुल्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे।सोहेब मकसूद ने सर्वाधिक 29 रन बनाये जबकि मोहम्मद रिजवान ने 20 रन जोड़े। दोनों ने 44 रन की साझेदारी की जो मुल्तान के लिये सबसे बड़ी साझेदारी थी।
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकाये।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal