एमबापे के गोल से पीएसजी से रीयाल मैड्रिड को हराया…

पेरिस, 16 फरवरी । लियोनेल मेस्सी के पेनल्टी पर गोल करने में नाकाम रहने के बाद उनके साथी काइलन एमबापे ने दूसरे हॉफ के इंजुरी टाइम में एकल प्रयास से गोल दागा जिससे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 के मैच में रीयाल मैड्रिड को 1-0 से हराया।
एमबापे ने इस सत्र में फ्रांसीसी लीग में कई बार अंतिम क्षणों में गोल करके पीएसजी को अंक दिलाये और उन्होंने फिर से ऐसा कमाल किया।
पहले चरण के इस मैच के इंजुरी टाइम के चौथे और अंतिम मिनट में स्थानापन्न नेमार से पास मिलने के बाद एमबापे ने दो रक्षकों को छकाकर गोलकीपर थिबॉट कूर्टिस के पांवों के बीच से गेंद गोल में डाली।
इससे पहले खेल के 61वें मिनट में दानी कार्वाजल के फॉउल के कारण पीएसजी को पेनल्टी मिली थी लेकिन कूर्टिस ने अपने बायें तरफ डाइव लगाकर मेस्सी का शॉट रोक दिया था।
दूसरे चरण का मैच नौ मार्च को खेला जाएगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal