असम के 219 पुलिस थानों का कायाकल्प किया जाएगा : डीजीपी…

कोकराझार (असम), 16 फरवरी। असम के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने कहा है कि राज्य के 219 पुलिस थानों का कायाकल्प किया जाएगा ताकि पुलिसकर्मी लोगों की बेहतर तरीके से सेवा कर सकें।
डीजीपी ने मंगलवार को यहां कोकराझार थाने के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि मूल अवधारणा लोगों के अनुकूल पुलिस थाने बनाकर, लोगों की सेवा करना है।
उन्होंने कहा कि पुलिस थानों के मौजूदा ढांचे का जीर्णोद्धार किया जाएगा, जबकि पुलिस अधिकारियों और जनता दोनों की सुविधा के लिए प्रभारी अधिकारियों और कांस्टेबलों के लिए 150 से अधिक इमारतें बनाई जाएंगी।
डीजीपी महंत ने कहा कि कभी-कभी गरीब लोग और महिलाएं पुलिस थानों में आने से डरते हैं, इसलिए पुलिस थानों में सभी लोगों के लिए अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने की कोशिश की जाएगी।
डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोकराझार थाने से गोसाईगांव थाने के नए भवन का लोकार्पण भी किया। असम के 75 पुलिस थानों के जीर्णोद्धार की घोषणा तब की गई थी जब वर्तमान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा राज्य के वित्त मंत्री थे।
राज्य में कुल 346 पुलिस थाने हैं और यह निर्णय लिया गया कि उन सभी को मोइत्री योजना के लिए थाने के समग्र सुधार के असम सरकार के मिशन के तहत पांच साल की अवधि में नया रूप दिया जाएगा।
डीजीपी ने हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद प्रशासन और उसके प्रमुख प्रमोद बोरो के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal