Friday , September 20 2024

हफ्ते भर की गिरावट के बाद फिर बढ़ा संक्रमण, प्रदेश में मिले 1388 नए संक्रमित…

हफ्ते भर की गिरावट के बाद फिर बढ़ा संक्रमण, प्रदेश में मिले 1388 नए संक्रमित…

भोपाल, 16 फरवरी । प्रदेश में करीब एक सप्ताह तक गिरावट के बाद नए कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर बढ़ती दिखाई दे रही है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 1388 नए संक्रमित मिले हैं। इनकी पहचान बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में हुई। सैंपल मंगलवार को लिए गए थे। मंगलवार को प्रदेश में तीन कोरोना संक्रमितों की मौतें भी हुईं। ये मौतें इंदौर, जबलपुर व रायसेन में हुई हैं। प्रदेश के बुरहानपुर और सिंगरौली को छोड़कर सभी जिलों में संक्रमित मिले हैं। वहीं प्रदेश में सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा घटकर 12993 पर पहुंच गया है।

गौरतलब है कि मंगलवार को प्रदेश में 1222 नए संक्रमित मिले थे। ये सोमवार को लिए गए सैंपलों की जांच में मिले थे। जिसकी तुलना में बुधवार को 166 संक्रमित अधिक मिले हैं। बीते कुछ दिनों से लगातार कम मरीज मिल रहे थे और संक्रमण दर 2.0 फीसद तक आ गई थी। स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में अब तक 10 लाख 30 हजार 261 लोगों को कोरोना हो चुका है। इनमें से 10703 की मौत हो चुकी है और 10 लाख 6 हजार 565 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। अभी भी प्रदेश में 12993 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं जो होम आइसोलेशन में और अस्पतालों में हैं। भोपाल, इंदौर में सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सैंपलों की संख्या नहीं घटाई है। रोजाना औसतन 62 हजार सैंपल लिए जा रहे हैं।

सियासी मीयार की रिपोर्ट