ऋतिक के परिवार के साथ सबा की लंच डेट, चाचा रोशन ने शेयर की तस्वीर, लगने लगीं अटकलें…

मुंबई, 21 फरवरी । बॉलीवुड सुपरस्टार और हैंडसम हंक ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। ऐसी खबरें हैं कि ऋतिक रोशन बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जा रहा है। हालांकि ऋतिक और सबा की ओर से इस बारे में अभी तक कुछ बोला नहीं गया है लेकिन जिस तरह से दोनों को साथ देखा जा रहा है, वो इशारा यही कर रहा है कि दोनों एक-दूसरे के काफी करीब है। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सबा एक्टर ऋतिक और उनकी पूरी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं। जो तस्वीर वायरल हो रही है वो ऋतिक के घर की ही है, जहां सबा लंच पर पहुंची थीं। इसी वजह से सबा एक्टर के पूरे परिवार के संग एक साथ दिखाई पड़ रही हैं। खास बात ये हैं कि ऋतिक के चाचा और संगीतकार राजेश रोशन ने ही ये तस्वीर शेयर की थी, जो कि वायरल हो गई। इस तस्वीर को शेयर करते हुए राजेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘खुशियां आसपास हैं, खासकर संडे को जब लंच टाइम हो’। राजेश रोशन की शेयर तस्वीर पर सबा ने कमेंट किया है कि ‘सबसे बेहतरीन संडे’। सबा का ये रिएक्शन ये बताने के लिए काफी है कि उनके और एक्टर के परिवार के बीच काफी अच्छा रिलेशन बन गया है। फिलहाल सबको यही लगता है कि ऋतिक एक बार फिर से रिलेशनशिप में आ गए हैं और वो सिंगल नहीं है लेकिन सभी को फिलहाल उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार है। आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ऋतिक और सबा एक रेस्तरां के बाहर एक-दूसरे का हाथ पकड़े पैपराजी के कैमरे में कैद हुए थे, जिसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में हैं। हालांकि सबा की ओर से पहले ये कहा गया था कि ये एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में हुई मुलाकात थी लेकिन जिस तरह से दोनों कैमरे में सामने आए थे वो साफ जता रहा था कि दोनों की मुलाकात प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल है। मालूम हो कि दो बच्चों के पिता ऋतिक ने अपने बचपन की दोस्त सुजैन खान से शादी की थी। बॉलीवुड में दोनों को मेड फॉर इच अदर कहा जाता था लेकिन दोनों के रिश्तों को किसी की नजर लग गई और दोनों ने अपने 17 साल के रिलेशनशिप को तलाक के साथ खत्म कर दिया। तो वहीं सबा ने बॉलीवुड में साल 2008 में फिल्म ‘दिल कबड्डी’ से डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2011 में उन्हें लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहली फिल्म ‘मुझसे फ्रैंडशिप करोगे’ थी। उन्होंने ओटीटी ‘फील्स लाइक इश्क’ में भी काम किया है। वो मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह को डेट कर चुकी हैं। दोनों लिव इन पार्टनर रह चुके हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal