यूपी : खेत में मृत मिला किसान, 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज…

कासगंज (उत्तर प्रदेश), 24 फरवरी। कासगंज के बैसोरा बुजुर्ग गांव में एक आलू के खेत में 52 वर्षीय एक किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसके परिवार के सदस्यों ने कहा कि पीड़ित होरीलाल जाटव अविवाहित था और आवारा पशुओं द्वारा फसलों को नष्ट होने से बचाने के लिए अपने खेत में सोता था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि जमीन के विवाद को लेकर उसकी हत्या के लिए ग्राम प्रधान और दो अन्य जिम्मेदार हैं।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहन पी. बोत्रे ने कहा, मृत किसान के परिवार से मिली शिकायत के आधार पर ग्राम प्रधान, उसके पिता और भाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। चार टीमों को आरोपितों को गिरफ्तार करने और मामले की विस्तार से जांच करने का काम सौंपा गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक होरीलाल के भतीजे रणवीर उन्हें खाना देने गए थे। खाना खाकर रणवीर खेत में छोड़कर घर लौट आए। सुबह ग्रामीणों ने उसे मृत अवस्था में पाया।
थाना प्रभारी (एसएचओ) रमेश भारद्वाज ने कहा, पीड़ित के परिवार ने ग्राम प्रधान संत कुमार, उसके पिता हरिओम और भाई विजय पर हत्या का आरोप लगाया है। होरीलाल और उसके परिवार का जमीन के एक टुकड़े को लेकर ग्राम प्रधान से विवाद चल रहा था।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal