उर्वशी रौतेला ने जन्मदिन पर मालदीव यात्रा की झलक शेयर की…

मुंबई, 25 फरवरी । बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मालदीव यात्रा की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर मालदीव की यात्रा से अपने जन्मदिन का जश्न मनाते हुए एक वीडियो अपलोड किया है।उर्वशी मखमली ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लैक मिनी स्कर्ट में अपनी टोन्ड सेक्सी बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं। उर्वशी ने एक डबल-लेयर नेकलेस पहना था जो पूरे असली डायमंड से जड़ा हुआ था,उसी के साथ, हीरे से जड़ित ब्रेसलेट, और चेन के डिज़ाइन के लंबे हीरे के झुमके और बड़े हीरो की अंगूठियां पहनी थी। उर्वशी के इस पूरे आभूषण को अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर फ़र्ने वन अमांटो द्वारा डिजाइन किया गया था, जिसकी कीमत एक मिलियन डॉलर है।
उर्वशी ने अपने घर पर अपना जन्मदिन मनाया था जिस की एक तस्वीर भी अपलोड की हे, जिसमें काफी सारे गुब्बारों, कपकेक और थ्री-टियर केक था। अपने सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए उर्वशी ने लिखा, “आप सभी को बर्थडे की बधाई देने के लिए धन्यवाद यह एक खूबसूरत दिन है! यह इस बात की याद दिलाता है कि मेरे जीवन में जो सुंदरता है उसके लिए मैं कितनी आभारी हूं। इस महान भावना का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद! आप मेरे सभी दोस्तों और परिवार को बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मेरे सभी दोस्तों को विशेष धन्यवाद जो अभी मेरे जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए एफ्फोर्ट्स ले रहे है। मुझे साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, फ्रांस, मॉरीशस, कोलंबिया और कनाडा से संदेश मिल रहे हैं! आप सभी को प्यार।”
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal