चौधरी के नेतृत्व में पशुपालकों ने गहलोत से मिलकर जताया आभार

अजमेर, राजस्थान में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में आज अजमेर सहित प्रदेश के पशुपालकों, दुग्ध उत्पादको एवं किसानों ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भेंटकर बजट घोषणाओं तथा दूध पर पांच रुपये अनुदान राशि दिए जाने की घोषणा के लिए उनका आभार जताया। अजमेर डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में करीब पांच हजार दूधियों की उपस्थिति देखकर मुख्यमंत्री श्री गहलोत भी गदगद हो गए और अपने उद्बोधन में ..जय हो रामचंद्र चौधरी की..कहकर उद्बोधन शुरू किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पशुपालकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। पशुपालकों के विकास और सहयोग में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी और आगे भी उनके लिए हितकारी निर्णय लिए जाएंगे। श्री गहलोत ने कहा डेयरी उद्योग को मजबूत करना सरकार का दायित्व है क्योंकि पशुपालक एवं दूध उत्पादक प्रदेश का वास्तविक प्रजापालक है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अनुदान राशि पांच रुपये किए जाने के बाद प्रदेश की डेयरियों में दूध की आवक बढ़ेगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal