रवि किशन और पवन सिंह की फिल्म ‘मेरा भारत महान’ का ट्रेलर रिलीज….

मुंबई, 10 मार्च । भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह की आने वाली फिल्म ‘मेरा भारत महान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
वी प्रांजल फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया हैं। फिल्म के ट्रेलर में रविकिशन और पवन सिंह एक साथ नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में लंबे समय बाद भोजुपरी फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार रविकिशन और पवन सिंह एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। देवेंद्र तिवारी के निर्देशन में बनीं इस फिल्म की कहानी देश भक्ति पर आधारित है।
ट्रेलर में रवि किशन और पवन सिंह के जबर्दस्त डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं। पवन सिंह की एंट्री ही मारधाड़ के साथ होती है, और डायलॉग आता है कि भीड़ में खड़े होने का मकसद नहीं हमार बल्कि भीड़ के खातिर खड़ा होना हमार मकसद बा। वही रवि किशन एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, जिसकी एंट्री होते ही कहता है कि ये उत्तर प्रदेश है जहां सफाई अभियान चलता जा है यह पर गाड़ी पलटने में टाइम नहीं लगता बा।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि यह फिल्म हमारे लिए बेहद ही खास है। इसमें दर्शकों को रवि किशन और पवन सिंह की जबर्दस्त एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म का म्यूजिक भी एक दम हटके हैं। जिसके कारण हमने इसके ऑल राइट्स खरीदे हैं।
गौरतलब है कि “मेरा भारत महान” के निर्माता बिपुल राय, सत्यजीत राय हैं। निर्देशक एवं डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं। फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी, देवेन्द्र तिवारी, हैं। संगीतकार छोटे बाबा बसही, गीतकार राजेश मिश्रा, अरविंद तिवारी, अरुण बिहारी, प्रकाश बरुद हैं। सह निर्देशक धनंजय तिवारी, संकलन संजीव राठौड़, पवन श्रीवास्तव, एक्शन रोकी राजेश ,नृत्य कानू मुखर्जी, रिक्की गुप्ता, राहुल यादव, प्रोडक्शन हेड मिथुन,हैं। फ़िल्म में रवि किशन, पवन सिंह, गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव, कमांडो अर्जुन यादव, बीना पांडेय, संजय वर्मा, लोटा तिवारी, संतोष पहलवान, संतोष श्रीवास्तव, संजीव सिद्धार्थ, कमल किशना, धामा वर्मा, ज्योति कलश, उमाकांत राय, अवधेश उज्जैन मुखिया, सुधाकर मणि, बृजेश पाण्डेय, अभिनव कुमार, रूपेश मिश्रा, मंटू सिंह, विक्की खटाना, अयान सिंह समेत कई कलकार नजर आयेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal