पैसों के लिये नहीं, जूनून के लिये काम करता हूँ : अक्ष्रय कुमार…

मुंबई, 10 मार्च । बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का कहना है कि वह अब पैसों के लिये नहीं बल्कि जूनून के लिये काम करते हैं।
अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन कलाकारों में से शामिल हैं जो हर साल अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अक्षय कुमार ने ज्यादा फिल्में करने की वजह का खुलासा किया है।
अक्षय कुमार ने कहा है कि वह अब पैसों के लिए नहीं बल्कि जुनून के लिए फिल्में करते हैं। उन्होंने कहा, “यदि आप रोजाना काम करते रहेंगे तो आसानी से आपके पास कई फिल्में पाइपलाइन में होती हैं।मैं आज पैसे के लिए नहीं बल्कि जुनून के लिए काम कर रहा हूं। जिस दिन मैं बोर महसूस करूंगा, उस दिन मैं काम करना बंद कर दूंगा।”
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बच्चन पांडेय को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बच्चन पांडेय में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।फिल्म ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal