शीर्ष रिपब्लिकन सांसद ने भारत में अमेरिका के राजदूत के तौर पर गार्सेटी के नामांकन पर रोक लगायी…

वाशिंगटन, 11 मार्च । रिपब्लिकन पार्टी के एक शीर्ष सांसद ने भारत में देश के राजदूत के तौर पर लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गार्सेटी के नाम की पुष्टि पर रोक लगा दी है। मीडिया में आयी एक खबर में यह जानकारी दी गयी है। ‘पोलिटिको’ अखबार की खबर के अनुसार, सांसद चक ग्रासले के कार्यालय में जांचकर्ता इस बात की तफ्तीश कर रहे हैं कि गार्सेटी लंबे समय से राजनीतिक सलाहकार रिक जैकब्स के सिटी हॉल में तथा उसके आसपास महिलाओं और पुरुषों के प्रति अनुचित व्यवहार के बारे में क्या जानते थे।
ग्रासले शीर्ष रिपब्लिक सांसदों में से एक हैं। अगर संसद गार्सेटी (51) के नाम पर पर मुहर लगा देती है तो वह केनेथ जस्टर का स्थान लेंगे जो पूर्ववर्ती ट्रंप प्रशासन के दौरान भारत में अमेरिका के राजदूत रहे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले साल जुलाई में भारत में देश के राजदूत के तौर पर गार्सेटी को नामित किया था।
आंतरिक जांच ने गार्सेटी के नाम की पुष्टि पर रोक लगा दी है जिससे नयी दिल्ली में ऐसे अहम वक्त में अमेरिका का शीर्ष राजनयिक पद खाली है जब रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। सीनेट में अल्पसंख्यक नेता मिच मैक्कॉनेल को बृहस्पतिवार को भेजे दस्तावेजों में ग्रासले ने कहा कि गार्सेटी पूरी तरह योग्य हो सकते हैं लेकिन इस वक्त सीनेट को इन आरोपों की जांच करने की आवश्यकता है। ग्रासले के एक सहायक ने अखबार को बताया कि सांसद का स्टाफ एक व्हिसलब्लोअर से जुड़ा है। सहायक ने बताया, ‘‘हमारी शुरुआती बातचीत से हमें यह पता चला है कि मेयर को इस गतिविधि के बारे में पता था।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal