Saturday , September 21 2024

डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने चुनी बल्लेबाजी….

डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने चुनी बल्लेबाजी….

बेंगलुरू, 12 मार्च । टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच बेंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच कुछ ही देर में शुरु होने वाला है। ये डे-नाइट टेस्ट मैच होगा और पिंक बॉल से खेला जाना है। इस मैच की शुरुआत के लिए जब दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर उतरे, तो एक बार फिर रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। परिणामस्वरूप मेहमान टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी।

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांटक होने वाला है। क्योंकि ये पिंक बॉल टेस्ट होगा। इस टेस्ट मैच से पहले जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरे, तो एक बार फिर सिक्का उछला और गिरा मेजबान टीम के पक्ष में। जहां, रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

इस मैच में रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल को शामिल किया है और जयंत यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है। वहीं श्रीलंकाई टीम पुथुम निसंका और लहिरु कुमारा इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उनकी जगह पर कुसल मेंडिस और प्रवीण जयविक्रम अंतिम ग्यारह का हिस्सा बने हैं।

कुछ इस तरह हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा।

भारत (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

सियासी मियार की रिपोर्ट