यूपी-उत्तराखंड समेत चार राज्यों में सरकार गठन के लिए प्रधानमंत्री आवास पर अहम बैठक…..

नई दिल्ली, 16 मार्च । उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी अब इन राज्यों में सरकार गठन करने पर मंथन कर रही है। इस क्रम में मंगलवार को देर रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनके आवास पर बैठक चल रही है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता तथा संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद हैं।
बीते 10 मार्च को आए विधानसभा चुनाव के नतीजे में भाजपा को यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जीत हासिल हुई। ऐसे में इस राज्यों में सरकार बनाने और मुख्यमंत्री चुनने को लेकर अंतिम निर्णय लेने के लिए लगातार बैठकें हो रही हैं। इससे पहले, सरकार गठन पर चर्चा के लिए पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड से दिल्ली पहुंचे। उत्तराखंड में सरकार बनाने को लेकर मंथन हुआ, जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष एवम अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal