शाजी प्रभाकरन फिर से फुटबॉल-दिल्ली के अध्यक्ष चुने गए…

नई दिल्ली, 21 मार्च । यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को आयोजित वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनुज गुप्ता को 55-21 से हराकर शाजी प्रभाकरन को फुटबॉल दिल्ली (दिल्ली सॉकर एसोसिएशन) के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया। राष्ट्रपति पद के तीसरे उम्मीदवार अनादि बरुआ को चुनाव में केवल सात वोट मिले। प्रभाकरन के अलावा, जो अब लगातार दूसरी बार फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे, लियाकत अली को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया था। एजीएम में भगवान सिंह नेगी, रिजवान उल हक, जगदीश चंदर मल्होत्रा, एन. एलडीआर एस.के. सिंह भी चुने गए। हालांकि, कार्यकारी परिषद सदस्य डॉ. आभा जैन (संयोजक) और डॉ. सईमा अहमद (कार्यकारी सदस्य) के लिए दो महिला उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया। चुनाव की निगरानी हाईकोर्ट की रिटायर्ड जज अंजना प्रकाश, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट महेश ठाकुर और एडवोकेट आयुष सिन्हा और ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के ऑब्जर्वर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएमआर मेहता ने की।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal