हिन्दू जागरण मंच की ओर से धर्मयात्रा एवं महाआरती की तैयारियां जोरों पर..

बीकानेर, 28 मार्च । आगामी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा दो अप्रेल को हिन्दू जागरण मंच की ओर से निकाली जाने वाली धर्मयात्रा एवं महाआरती के तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। मंच के प्रान्त महामंत्री जेठानन्द व्यास ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों पर मंच के कार्यकर्ता ध्वजा झण्डे लगा रहे है और शहर के सर्किल भी झंडिय़ों से सज गए है।
मोहल्लों में निमन्त्रण सभाएं भी की जा रही है जिसमें आमजन से प्रतिपदा के शुभ अवसर पर अपने निवास, अपने मोहल्लों को सजाने का आग्रह किया जा रहा है। साथ ही घरों में रंगोली बनाना व मिष्ठान बना कर प्रसाद के रूप में सभी को वितरित किए जाने का आग्रह किया जा रहा है। धर्मयात्रा के मार्ग के बारे में सभी को अवगत करवाया जा रहा है जिससे किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना आमजन को न करना पड़े। व्यास के अनुसार आमजन को अपने घर पर लगाने के लिए विभिन्न प्रकार के झण्डे मंगवाए गए है जिसको लेने के लिए धर्मयात्रा के मुख्य कार्यालय नत्थूसर गेट के बाहर, गोकुल सर्किल के पास स्थित जसोदा भवन में होड़ लगी हुई है। इस वर्ष विशेष रूप से युवा वर्ग व महिलाएं काफी सक्रिय है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal