कानून व्यवस्था तोड़ने वाले नेताओं को पार्टी से निलंबित करें सरकार : शर्मा..

जयपुर, 28 मार्च । भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार से कानून व्यवस्था भंग करने वाले कांग्रेस नेताओं को तत्काल पार्टी से निलंबित करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाने का काम राजस्थान सरकार का है। लेकिन सरकार के नुमाइंदे ही अगर अपराध करने लगे तो फिर उन अपराधों की रोकथाम कौन करेगा? जिस तरीके से विधायक वाजिब अली के विजय जुलूस में हवाई फायरिंग की गई। गलत है। हथियार वैध है या अवैध है, यह भी एक जांच का विषय है। आमजन में यह दहशत पैदा करना कि कानून के ऊपर हम हैं, कानून हमारे से नहीं है, गलत है।
उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के मामले में विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे का नाम भी सामने आया है। सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। जो विधायक है उन्हें तत्काल पार्टी की सदस्यता से निलंबित करना चाहिए। राजस्थान में एक नहीं अनेक घटनाएं इस प्रकार की सामने आ रही है कि कांग्रेस के नेता ही अपराध को कारित करने का काम कर रहे हैं। जबकि, अपराध रोकने का काम इनकी नैतिक जिम्मेदारी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal