एफएंडसीसी की मीटिंग में आठ प्रस्तावों को मंजूरी…

बठिंडा, । राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद मंगलवार को नगर निगम बठिडा की फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी (एफएंडसीसी) की मीटिग मेयर रमन गोयल की अध्यक्षता में हुई। हालांकि, मीटिग में नए विकास कार्यों को लेकर कोई भी प्रस्ताव शामिल नहीं किया गया। सिर्फ जरूरी दफ्तरी कामों के अलावा ठेके पर रखे गए कर्मचारियों के वेतन जारी करने और उनका कांट्रैक्ट एक साल के बढ़ाने संबंधित प्रस्ताव शामिल किए गए। इसके साथ आगमाी डेंगू सीजन के मद्देनजर शहर में फागिग करने के लिए दवा के अलावा खराब फागिग मशीनों को रिपेयर पर आने वाले खर्च की मंजूरी के प्रस्ताव रखे गए। मीटिंग के दौरान कुल आठ प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूर कर दिया गया। बैठक में मेयर रमन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान, डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदर सिंह सिद्धू, मेंबर प्रवीन गर्ग, बलजिदर सिंह ठेकेदार, निगम सुपरिटेंडेंट हरपाल सिंह भुल्लर, एसई संदीप सिंह रोमाणा, एक्सईएन दविदर जौड़ा मौजूद थे।
बैठक में पहला प्रस्ताव चुनाव से पहले चार जनवरी 2022 को आयोजित हुई फाइनांस कमेटी की बैठक की कारर्वाई को फाइनल किया गया। दूसरे व तीसरे एजेंडे में बठिडा के डंप साइट में इकट्ठे हुए कूड़े को उठाने व व्यवस्थित करने के लिए जेसीबी को ठेके पर लिया गया। एजेंडा नंबर चार में बठिडा शहर के विभिन्न सड़कों, जिसमें रोजगार्डन से आइटीआइ चौक तक, 100 फुटी रोड, वाल्मीकि चौक से बीड़ रोड चौक तक, नार्थ एस्टेट रोड, आवा बस्ती, 80 फुटी रोड़, भट्टी रोड़, माडल टाउन मेन रोड सहित पार्किग की सफाई के लिए 45 सफाई सेवक छह महीने के लिए रखने के लिए 32 लाख 64 हजार 30 रुपये का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। इसमें लेबर पहले ही लगातार शहर की मेन सड़कों में सफाई कर रही है। पार्को व रोड साइटों की सफाई के लिए रखे जाएंगे सफाई सेवक
एजेंडा नंबर पांच में फायर ब्रिगेड विभाग की गाड़ी को पिछले दिनों अंबुजा सिमेंट के पास लगी आग में नुकसान के बाद रिपेयर करवाने के लिए 30 हजार रुपये का प्रस्ताव मंजूर किया गया। इसी तरह एजेडा नंबर छह में जोगर पार्क, रोजगार्डन व ग्रीन वेस्ट मशीन पर 60 लाख 50 हजार रुपये व पार्कों, रोड साइटों में एक साल के लिए सफाई सेवकों को रखने के लिए 83 लाख 23 हजार रुपये के प्रस्ताव को मंजूर किया गया।
मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग पर खर्च होंगे 36.80 लाख
एजेंडा नंबर सात में शहर में गर्मियों के सीजन में मच्छरों से बचाव के लिए शहर भर में फागिग करने के लिए दो हजार लीटर फागिग दवा खरीद करने को मंजूरी दी गई है। इसमें करीब 36 लाख 80 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
ठेका व आउटसोर्स से भरे जाएंगे विभिन्न पद
एजेंडा नंबर आठ में निगम में ठेका व आउटसोर्स के तहत 20 डाटा एंट्री आपरेटर, 10 ड्राइवर, एक बेलदार, सात सेवादार, एक चौकीदार व एक जीआइएस एक्सपर्ट के पद को एक अप्रैल 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक वेतन देने के लिए 90 लाख रुपये खर्च करने की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा निगम की तीन बड़ी फागिग मशीनों की रिपेयर पर दो लाख 73 हजार रुपये खर्च करने की मंजूरी कमेटी की तरफ से दी गई है।
सियासी मियार मि रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal