मार्च में स्कोडा की बिक्री पांच गुना बढ़कर 5,608 इकाई पर…

नई दिल्ली, 01 अप्रैल । स्कोडा ऑटो इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि इस वर्ष मार्च में उसकी 5,608 इकाइयां बिकीं जो पिछले वर्ष समान महीने में बिकी 1,159 गाड़ियों के मुकाबले पांच गुना अधिक है।
कंपनी ने कहा कि यह एक महीने में उसका सर्वाधिक बिक्री आंकड़ा है। इससे पहले कंपनी का मासिक सर्वाधिक बिक्री आंकड़ा जून 2012 में 4,923 इकाई था।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जाक होलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘बाजार की धारणा को प्रभावित करने वाली चुनौतियों के बावजूद कंपनी को भरोसा है कि वर्ष 2022 उसके लिए भारत में सबसे फायदेमंद वर्ष साबित होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ब्रांड को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। स्कोडा ऑटो के लिए भारत एक अहम बाजार बन गया है।’’
बिक्री के मामले में इस वर्ष जनवरी से मार्च की तिमाही कंपनी के लिए काफी अच्छी रही जब उसने 13,120 वाहन बेचे। जबकि 2021 की समान तिमाही में कंपनी के 3,016 वाहन बिके थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal