आज से सभी निजी स्कूलों में भी ऑफलाइन पढ़ाई…

नई दिल्ली, 03 अप्रैल। दिल्ली में सोमवार से सभी निजी स्कूल ऑफलाइन पढ़ाई को लेकर पूरी क्षमता से खुल जाएंगे। नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 की एक अप्रैल से शुरुआत होने पर 20-25 फीसदी निजी स्कूल खुले थे। ज्यादातर स्कूल सोमवार से नया सत्र शुरू करना चाहते थे।
दिल्ली में दो हजार के लगभग निजी स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने वाली एक्शन कमेटी अनएडेड रिकॉग्नाइज्ड प्राइवेट स्कूल के महासचिव भरत अरोड़ा ने बताया कि सोमवार से सभी निजी स्कूलों में नया सत्र शुरू हो जाएगा। छात्रों की ऑफलाइन पढ़ाई होगी। दो साल बाद निजी स्कूल पूरी क्षमता के साथ छात्रों को बुला रहे हैं।
उन्होंने बताया कि छात्रों के स्कूल में दोबारा लौटने को लेकर स्कूल प्रबंधक काफी खुश हैं। अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर उत्साहित हैं। बच्चे भी कक्षा में बैठकर पढ़ना चाहते है। परिवहन की सुविधा भी स्कूल उपलब्ध करा रहे हैं। बता दें कि छात्रों को स्कूल भेजने को लेकर स्कूलों ने भी दिशा-निर्देश जारी कर रखे हैं। कुछ स्कूल नर्सरी कक्षा के छात्रों को तीन घंटे के लिए बुला रहे हैं। छोटी और बड़ी कक्षा के छात्रों के प्रवेश का समय अलग-अलग रखा गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal