मलेशिया में कोरोना के 12,017 नए मामले, 33 की मौत…

कुआलालंपुर, 06 अप्रैल । मलेशिया में कोरोना वायरस के 12,017 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद यहां इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,268,486 हो गई है। मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक यहां दर्ज किए नए मामलों में से 59 मामले विदेशों से आए हुए लोगों से संबंधित है, जबकि 11,958 स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं। इस दौरान यहां पर इस महामारी से 33 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 35,160 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में इस दौरान 20,431 कोविड-19 से ठीक हुए है। इसके बाद इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 4,062,154 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 171,172 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 234 गहन चिकित्सा कक्ष में हैं और उनमें से 131 मरीजों को सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal