इजरायल के तेल अवीव में गोलीबारी से दो की मौत, आठ घायल..

यरुशलम, 08 अप्रैल । इजरायल के तटीय शहर तेल अवीव में गुरूवार रात को हुई गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए हैं। इजरायल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। तेल अवीव के इचिलोव अस्पताल ने यहां जारी एक बयान में दो लोगों की अस्पताल लाए जाने के बाद मौत की पुष्टि की हैं। पुलिस प्रवक्ता एली लेवी ने कहा कि डिजेंगॉफ स्ट्रीट के कई स्थानों पर हुई गोलीबारी की घटना ‘आतंकवादी हमला’ थी। यह तेल अवीव की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है। यहां बहुत अधिक संख्या में कैफे और बार है। उन्होंने बताया कि पुलिस का मानना है कि गोलीबारी करने वाला अभी भी फरार है और सीमा पुलिस बलों सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी शहर भर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया हैं। उन्होंने तेल अवीव शहर के निवासियों से घरों में रहने और बाहर खड़े होने से बचने को कहा हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal