प्रधानमंत्री ने लोगों से गुजरात के अम्बाजी मंदिर के ‘परिक्रमा उत्सव’ का हिस्सा बनने की अपील की….

नई दिल्ली, 08 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से गुजरात के प्रसिद्ध अम्बाजी मंदिर में देवी माता के 51 शक्तिपीठों के ‘‘परिक्रमा उत्सव’’ का हिस्सा बनने का अनुरोध किया। इस उत्सव की शुरुआत शुक्रवार शाम से होगी।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘गुजरात के अम्बाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए एक पावन बेला आई है। आज शाम सात बजे 51 शक्तिपीठों का परिक्रमा उत्सव आरंभ हो रहा है। इसमें हमारे पुराणों से संबंधित लाइट और साउंड शो का आयोजन भी शामिल है। मैं आप सभी से इस महान पावन कार्यक्रम का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं।’’
प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक अंबाजी मंदिर गुजरात और राजस्थान की सीमा पर स्थित है। तकरीबन 1200 साल पुराने इस मंदिर का निर्माण श्वेत संगमरमर से किया गया है। नवरात्र के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal