राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में कानपुर का दबदबा, आठ स्वर्ण जीतें...
–चांदना दत्ता व मधुमिता मिश्रा ने तीन-तीन व अनिल श्रीवास्तव ने 2 स्वर्ण जीतकर अपने नाम दर्ज किया रिकार्ड...

कानपुर, 08 अप्रैल। मुरादाबाद में संपन्न हुई राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में कानपुर के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये 11 वर्ग में फाइनल जीतकर कानपुर को गौरव पूर्ण उपलब्धि दिलाई।
विजेताओं में प्रमुख रूप से भारतीय जीवन बीमा निगम, कानपुर के अनिल श्रीवास्तव ने पुरुष एकल 45 वर्ष में बहराइच के अनुतोष कमल को 21-8, 21-10 से एवं पुरुष युगल 45 वर्ग में प्रयागराज के अनुराग शर्मा के साथ मिलकर कानपुर के अतुल गुप्ता और अर्जुन सिंह की जोड़ी को 18-21, 24-22, 21-15 से पराजित कर दोहरा खिताब जीता।
पुरूष वर्ग 40 वर्ष के एकल खिताब में कानपुर के शुभम चढ्ढा ने रामपुर के नितिन मेहरा को 21-19, 19-21, 21-19 से पराजित किया। मिश्रित युगल 45 वर्ष वर्ग में अतुल गुप्ता और सुषमा कुमार की जोड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया। पुरुष युगल वर्ग 60 वर्ष में कानपुर के गुरुचरण सिंह एवं पंकज गुप्ता की जोड़ी ने खिताब अपने नाम किया।
आईआईटी कानपुर की चांदना दत्ता ने महिला एकल 50 वर्ष, महिला युगल 50 वर्ष एवं मिश्रित युगल 50 वर्ष के खिताब अपने नाम किये। वही, आईआईटी कानपुर की ही मधुमिता मिश्रा ने महिला एकल 35, महिला युगल 35 और मिश्रित युगल 35 में तीनों वर्ग के खिताब अपने नाम किए।
वहीं, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन अंपायर रवि दीक्षित ने प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई। कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों मनोज पांडे, डाक्टर ए0 के0 अग्रवाल, सुशील गुप्ता, महीप सक्सेना, डी0 पी0 सिंह (सचिव) ने इस अवसर पर सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal