साहा के आरोपों पर जांच समिति की रिपोर्ट की समीक्षा करेगी बीसीसीआई की शीर्ष परिषद…

नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद की 23 अप्रैल को बैठक होगी जिसमें वह भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा से जुड़ी जांच समिति की रिपोर्ट की समीक्षा करेगी। साहा ने पत्रकार बोरिया मजूमदार पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया था।
बीसीसीआई ने इस मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय समिति गठित की थी जिसमें उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और शीर्ष परिषद के सदस्य प्रभतेज भाटिया शामिल थे।
भारतीय टीम से बाहर चल रहे 37 वर्षीय साहा पिछले महीने समिति के सामने पेश हुए थे। पत्रकार मजमूदार भी समिति के सामने पेश हुए थे। साहा ने आरोप लगाया था कि मजमूदार ने साक्षात्कार नहीं देने पर उन्हें धमकाया था।
बीसीसीआई को उम्मीद है कि यह मसला शीर्ष परिषद की बैठक में ही समाप्त हो जाएगा।
बैठक का एजेंडा पीटीआई के पास है जिसमें चौथे नंबर पर ‘‘ऋद्धिमान साहा से जुड़े मसले पर समिति की रिपोर्ट की समीक्षा’’ विषय शामिल है।
साहा ने 23 फरवरी को कई ट्वीट किये जिसमें उन्होंने एक पत्रकार पर आरोप लगाये थे। यह पत्रकार मजमूदार था।
सात सूत्री एजेंडा में बहु दिनी टूर्नामेंटों का मेजबानी शुल्क और भागीदारी शुल्क से जुड़ा मुद्दा भी शामिल है।
बैठक में रणजी ट्राफी के नॉकआउट चरण के मैच स्थलों को भी अंतिम रूप दिये जाने की संभावना है। नॉकआउट चरण के मैच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद 30 मई से 26 जून के बीच खेले जाएंगे।
रणजी ट्राफी के लीग चरण के मैच फरवरी-मार्च में आयोजित किये गये थे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal