ढाई किलोमीटर पीछा कर युवती से आईफोन झपटा…

नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में बाइक सवार बदमाशों ने ढाई किलोमीटर तक पीछा कर ऑटो सवार एक युवती से आईफोन झपट लिया। पीड़ित कनॉट पैलेस से शाहदरा घर लौट रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित 23 वर्षीय अर्शिका परिवार के साथ न्यू मॉर्डन शाहदरा में रहती है। वह एक निजी कंपनी में काम करती है। रविवार को वह कनॉट पैलेस घूमने आई थी। रात 10 बजे वह ऑटो से घर लौट रही थी। शास्त्री पार्क लालबत्ती से बाइक सवार दो बदमाश उसका पीछा करने लगे। सीलमपुर में वेलकम लालबत्ती से आगे निकलते ही बाइक सवार बदमाशों ने उसके हाथ से आईफोन झपट लिया और शाहदरा की तरफ भागने लगे। युवती ने उनका पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी तेजी से फरार हो गए। पीड़िता ने दोस्त की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए शास्त्री पार्क से वेलकम तक की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal