विश्वविद्यालय परिसरों में हिंसा से बचा जाना चाहिए : यूजीसी अध्यक्ष…

नई दिल्ली, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि विश्वविद्यालय परिसरों में किसी भी प्रकार की हिंसा से बचा जाना चाहिए। कुमार ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कावेरी छात्रावास में रविवार को वामपंथी छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से संबद्ध दो समूहों के बीच ‘मेस’ में रामनवमी पर कथित तौर पर मांसाहारी भोजन परोसे जाने को लेकर हुई झड़प के संदर्भ में यह बात कही। पुलिस के अनुसार इस झड़प में 20 विद्यार्थी घायल हो गये हैं।
कुमार ने जेएनयू की घटना के बारे में संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘विश्वविद्यालय परिसरों में किसी भी प्रकार की हिंसा से बचा जाना चाहिए।’’ सोमवार को दो छात्र गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं जेएनयू के प्राधिकारियों ने कहा कि संघर्ष उस समय हुआ जब कुछ छात्रों ने ‘हवन’ का विरोध किया। ऐसा ही आरोप आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी ने लगाया है। कुमार यूजीसी का अध्यक्ष बनाने जाने से पहले जेएनयू के कुलपति थे। उन्होंने कहा,‘‘ प्रत्येक विश्वविद्यालय के परिसर में हिंसा के मामलों से निपटने और पूछताछ के लिए मानक प्रक्रियाएं होती हैं।’’ इससे पहले दिन में शिक्षा मंत्रालय ने जेएनयू से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी थी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal