फतेहपुर में बस हादसे में पांच की मौत, 15 घायल..

फतेहपुर, 20 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बारातियों से भरी बस की एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 15 अन्य घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बुधवार को बताया कौशांबी से फतेहपुर जा रही बस एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर पलट गयी। यह हादसा घोष थाना क्षेत्र में प्रेम नगर के पास हुआ। उन्होंने बताया कि कौशांबी के सैनी थाना क्षेत्र में कमालपुर गांव से मंगलवार की रात 9:00 बजे बस बारात लेकर फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर जा रही थी। थाना क्षेत्र के प्रेम नगर चौराहे पर अनियंत्रित बस ट्रैक्टर से टकरा गई। इससे बस में सवार 4 बारातियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान एक अन्य यात्री की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जतायी है। उन्होंने घायलों का समुचित उपचार कराये जाने के प्रशासन को निर्देश दिये हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal