Saturday , September 21 2024

पाकिस्तान : बिलावल ने शपथ ग्रहण के लिए रखी शर्त….

पाकिस्तान : बिलावल ने शपथ ग्रहण के लिए रखी शर्त….

इस्लामाबाद, 21 21 अप्रैल । पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नवगठित मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए मोशिन डावर और अन्य गठबंधन सहयोगियों बलूचिस्तान नेशनल पार्टी-मेंगल (बीएनपी-एम) तथा अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के सदस्यों को भी कैबिनेट में शामिल करने की शर्त रखी है।

स्थानीय अखबार ‘द न्यूज’ ने गुरुवार को बताया कि श्री बिलावल, जो इस समय लंदन में हैं, के पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ से मिलने की उम्मीद है और वह गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल के गठन में सक्रिय रहे श्री शरीफ से कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उनके एएनपी, बीएनपी-एम और मोशिन डावर को कैबिनेट में शामिल नहीं किये जाने के मुद्दे को भी उठाने की संभावना है। वह चाहते हैं कि उन्हें (सहयोगियों को) कैबिनेट में शामिल करने के बाद ही वह विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभालें। गठबंधन सहयोगियों के बीच विभागों को लेकर मतभेद की अफवाहों के बीच मंगलवार को पहले चरण में 33 मंत्रियों ने शपथ ली। ऐवान-ए-सदर में आयोजित समारोह में मौजूद श्री बिलावल ने हालांकि शपथ नहीं ली। कैबिनेट में 30 केंद्रीय मंत्री, तीन राज्य मंत्री और तीन सलाहकार हैं।

सियासी मीयार की रिपोर्ट