नारियल की खेती के प्रति जागरूकता अभियान में 20,000 किसान हो सकते हैं शामिल…

कोच्चि, 23 अप्रैल । नारियल विकास बोर्ड (सीडीबी) की ओर से 26 अप्रैल से 01 मई तक आयोजित किए जाने वाले ‘वैज्ञानिक नारियल खेती, प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन’ पर राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान में लगभग 20,000 नारियल किसानों के भाग लेने की उम्मीद है।
यह जानकारी सीडीबी के अधिकारियों ने शनिवार को दी। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 26 अप्रैल को आभासी तरीके से कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
बोर्ड की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया कि अभियान के तहत नारियल की खेती, प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन के विभिन्न पहलुओं पर लगभग 80 सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। जागरूकता कक्षाएं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), केंद्रीय वृक्षारोपण फसल अनुसंधान संस्थान (सीपीसीआरआई), राज्य कृषि/बागवानी विभागों, कृषि विज्ञान केंद्रों और किसान उत्पादक संगठनों के सहयोग से आयोजित की जाएंगी।
इस अभियान के तहत 26 से 28 अप्रैल तक नारियल उत्पादों पर तीन दिवसीय वर्चुअल ट्रेड फेयर का भी आयोजन किया जाएगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal