कुश मैनी ने एफ3 में पहला अंक बनाया…

इमोला (इटली), 25 अप्रैल । भारत के रेसर कुश मैनी ने यहां एक रेस में पांचवें स्थान पर रहकर 2022 फिया फार्मूला 3 (एफ3) चैंपियनशिप में अपना पहला अंक हासिल किया।
एमिलिया रोमाग्ना ग्रां प्री से इतर ऐतिहासिक इमोला सर्किट पर मैनी को क्वालीफाईंग सत्र में बदलते मौसम के कारण कुछ परेशानियां हुई। इसके बावजूद उन्होंने 10वें स्थान पर रहकर क्वालीफाई किया।
मैनी ने शनिवार को ‘स्प्रिंट रेस’ तीसरे स्थान से शुरू की थी और एक समय वह शीर्ष पांच में जगह बनाने के करीब थे लेकिन ‘पेनल्टी’ लगने के कारण आखिर में वह 20वें स्थान पर रहे।
रविवार को हालांकि मैनी को इस तरह की किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और उन्होंने पांचवें स्थान पर रहकर 10 अंक हासिल किये।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal