दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड…

दंतेवाड़ा, 06 मई । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज जबर्दस्त मुठभेड़ चल रही है। जिला रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है। नक्सलियों के कई बड़े कैडर्स के साथ जवानों की मुठभेड़ जारी है।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर कल रात जवान ऑपरेशन पर निकले थे। मुखबिर की दी गई पुख्ता सूचना के अनुसार जवान नक्सलियों के कोर इलाके में घुस गए हैं। आज सुबह जवानों को देख माओवादियों ने भी फायर खोल दिया, जिसके बाद जिला रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
बताया गया है कि करीब दो से तीन अलग-अलग जगहों से जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। फिलहाल अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है। संवेदनशील इलाका होने से ज्यादा जानकारी निकलकर नहीं आई है। जवानों के आने के बाद में स्थिति स्पष्ट होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal