यूक्रेन संकट ने ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण बना दिया : पेलोसी…

मियामी बीच (अमेरिका), 10 मई अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने कहा है कि यूक्रेन संकट ने ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है। नैन्सी पेलोसी ने सोमवार को दक्षिण फ्लोरिडा के मियामी बीच पर आयोजित एक जलवायु सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि सभा ने जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए पहले ही एक कानून पारित कर दिया है और वह इसे सीनेट की मंजूरी दिलाने के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों ही दलों के नेताओं के साथ मिलकर काम कर रही हैं। इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन का दौरा करने वालीं पेलोसी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन हमेशा से ही स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा से जुड़ा हुआ मुद्दा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन देशों ने भी रूस से तेल खरीदा है, जिनमें अमेरिका और कुछ यूरोपीय देश भी शामिल हैं, उन देशों ने वास्तव में अप्रत्यक्ष रूप से यूक्रेन पर हमले को प्रभावी ढंग से वित्त पोषित किया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal