बाइडन प्रशासन क्वाड को नेतृत्व के स्तर तक ले गया : व्हाइट हाउस…

वाशिंगटन, 12 मई। व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के अनौपचारिक समूह ‘क्वाड’ को नेतृत्व के स्तर पर लेकर गया है। अमेरिका-आसियान (दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन) शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा पहला ऐसा प्रशासन है, जो क्वाड- यानी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान को नेतृत्व के स्तर तक ले गया है।’’
अधिकारी ने कहा, ”हमने सात दशकों में पहली बार संवेदनशील परमाणु पनडुब्बी प्रौद्योगिकी को किसी अन्य देश के साथ साझा करने का निर्णय लिया है। हमने एयूकेयूएस (ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका) का गठन किया, जो परमाणु-संचालित पनडुब्बियों के वादे को पूरा करने के लिए एक मौलिक प्रयास के तौर पर ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका को एक साथ जोड़ता है।”
अधिकारी ने कहा, ‘‘लेकिन इस साझेदारी में अन्य देशों के साथ प्रौद्योगिकी सहयोग के और क्षेत्र भी शामिल होंगे।’’ उन्होंने कहा, ”स्पष्ट रूप से, हिंद-प्रशांत एक व्यापक क्षेत्र है और हम अक्सर दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्वोत्तर एशिया, भारत के बारे में बहुत कुछ सोचते हैं, लेकिन प्रशांत पर ध्यान देना भी उतना ही महत्वपूर्ण है और आप इसके आगे बढ़ने के संकेत देखेंगे।”
बाइडन प्रशासन ने यूरोप और एशिया के साथ अपनी वार्ता को भी व्यापक किया है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, ‘‘यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से यूरोप ने जिन चुनौतियों का सामना किया है, उनमें हमने अभूतपूर्व हिंद-प्रशांत सहयोग देखा है।” अपने 45 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि आसियान नेताओं का वाशिंगटन, डीसी में एक साथ स्वागत किया जाएगा।
व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसा व्यापक स्तर पर माना जा रहा है कि हिंद-प्रशांत में मौलिक दीर्घकालिक चुनौतियां उभर रही हैं। अमेरिका यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध और दृढ़ है कि इस क्षेत्र में हमारी भागीदारी व्यापक और निरंतर हो।” अधिकारी ने कहा, ‘‘इसी के तहत शिखर सम्मेलन की मेज़बानी होगी। इसी के तहत दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा होगी। एक साल में नेतृत्व के स्तर पर चौथी क्वाड बैठक सहित कई तरह के जुड़ाव होंगे। इसकी मेज़बानी (जापान के) प्रधानमंत्री (फुमियो) किशिदा तोक्यो में 24 मई को, अगले सप्ताह या उससे अगले सप्ताह करेंगे।”
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal