युद्ध के लिए हमेशा तैयार रहें मार्कोस कमांडो : एडमिरल हरि कुमार…

नई दिल्ली, 12 मई। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने देश के दूरदराज के हिस्सों में तैनात नौसेना के मार्कोस कमांडो का मनोबल बढ़ाने तथा उनमें आत्मविश्वास जगाने के लिए उनके साथ समुद्री सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की है। नौसेना के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि एडमिरल आर हरि कुमार ने देश के दूरदराज के क्षेत्रों में देश के समुद्री हितों की सुरक्षा के लिए तैनात नौसेना के कमांडो मार्कोस के साथ संवाद की पहल करते हुए उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की है। नौसेना प्रमुख ने बातचीत के दौरान देश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर मार्कोस कमांडो की मौजूदगी तथा मुस्तैदी की सराहना की। उन्होंने कमांडो से हर समय युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार रहने की जरूरत पर बल दिया। एडमिरल हरि कुमार की इस पहल को मार्कोस कमांडो में आत्मविश्वास पैदा करने और उनका मनोबल बढ़ाने के रूप में देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नौसेना के मार्कोस कमांडो देश के समुद्री हितों की रक्षा के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में 24 घंटे तैनात रहते हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal