कन्नड़ अभिनेत्री ने ससुर, पति के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी…

मैसूर, 24 मई कन्नड़ अभिनेत्री चैत्रा हल्लीकेरी ने अपने ससुर और पति के खिलाफ उनके बैंक खाते के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है, पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अपनी शिकायत में, अभिनेत्री ने कहा कि दोनों ने उसे जानकारी दिए बिना उसके खाते से गोल्ड लोन लिया है।
शिकायत में कहा गया है कि साउथ इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक भी आरोपी के साथ मिला है।
चैत्रा ने आरोप लगाया कि पुलिस से संपर्क करने के बाद उसे अपने पति और ससुर से जान से मारने की धमकी मिल रही है।
पुलिस ने कहा कि इससे पहले उसने अपने पति बालाजी पोथराज के खिलाफ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
अभिनेत्री ने गुरुशिशयरु और श्री दानम्मा देवी फिल्मों में अभिनय किया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 468, 406, 409, 420, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मैसूरु शहर की जयलक्ष्मीपुरम पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal