Friday , January 3 2025

सेरेना और वीनस विलियम्स का नाम विम्बलडन प्रविष्टि में नहीं..

सेरेना और वीनस विलियम्स का नाम विम्बलडन प्रविष्टि में नहीं..

विम्बलडन, 04 जून । अमेरिका की सेरेना और वीनस विलियम्स का नाम विम्बलडन एकल वर्ग की प्रविष्टियों की सूची में नहीं है।

यह संभव है कि दोनों में से कोई भी 27 जून से शुरू हो रहे इस ग्रैंडस्लैम में वाइल्ड कार्ड के जरिये प्रवेश का अनुरोध कर सकतीं हैं।

सेरेना ने ओपन युग में रिकॉर्ड 23 एकल खिताब में से सात आल इंग्लैंड क्लब पर जीते हैं और आखिरी बार वह 2016 में चैम्पियन रही थी। वह 2018 और 2019 में उपविजेता रहने के बाद दाहिने पैर की चोट के कारण आगे नहीं खेलीं।

वीनस ने पांच बार विम्बलडन खिताब जीता है और कुल सात ग्रैंडस्लैम अपने नाम किये हैं। वह दो सप्ताह बाद 42 वर्ष की हो जायेंगी।

अमेरिका ओपन 2021 उपविजेता कनाडा की लैला फर्नांडिज भी चोट के कारण बाहर हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट