Sunday , September 22 2024

वेल्स ने यूक्रेन को हराकर 64 साल बाद विश्व कप में जगह बनाई

वेल्स ने यूक्रेन को हराकर 64 साल बाद विश्व कप में जगह बनाई

कार्डिफ, 06 जून। वेल्स ने आंद्रेई यारमोलेंको के आत्मघाती गोल से रविवार को यहां यूक्रेन को 1-0 से हराकर 64 साल बाद फुटबॉल विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। एक समय दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलरों में शामिल रहे वेल्स के कप्तान गैरेथ बेल कमर में जकड़न के बावजूद मैदान पर उतरे और 34वें मिनट में उनकी फ्री किक को रोकने के प्रयास में यारमोलेंको ने हैडर से गेंद को अपने ही गोल में डाल दिया। स्वदेश में रूस के हमले का सामना कर रही यूक्रेन की टीम को इस तरह निराशा का सामना करना पड़ा। फीफा के दो विश्व कप में क्वालीफाई करने के बीच यह किसी टीम के लिए सबसे बड़ा अंतर है।

सियासी मियार की रिपोर्ट