केशव मौर्य सहित सात मंत्रियों को भाजपा भेजेगी विधान परिषद..

लखनऊ, 08 जून । उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित सात मंत्रियों और दो पार्टी पदाधिकारियों को विधान मंडल के उच्च सदन विधान परिषद भेजने का फैसला किया है।
भाजपा ने विधान परिषद की 13 सीटों के लिये हो रहे द्विवार्षिक चुनाव में बुधवार को अपने 09 उम्मीदवारों की सूची जारी की। दिल्ली स्थित भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय से जारी की गयी उम्मीदवारों की सूची में केशव माैर्य के अलावा योगी सरकार के मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जेपीएस राठौर, नरेन्द्र कश्यप, दानिश अंसारी और जसवंत सैनी के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा पार्टी की लखनऊ शहर इकाई के अध्यक्ष मुकेश शर्मा और वरिष्ठ नेता और कन्नौज के पूर्व विधायक बनवारी लाल दोहरे को भी विधान परिषद चुनाव का उम्मीदवार बना है। गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री मौर्य का विधान परिषद सदस्य का कार्यकाल छह जुलाई को खत्म हो रहा है। शेष छह मंत्री अभी विधान मंडल के किसी सदन के सदस्य नहीं हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal