बाइडेन, ट्रूडो आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध : व्हाइट हाउस..

वाशिंगटन, 10 जून । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रडो के बीच हाल ही में लॉस एंजेलिस में आयोजित शिखर सम्मेलन में बैठक हुई, जिसमें इन्होंने दोनों देशों के बीच अर्थव्यवस्था व आपूर्ति श्रृंखला को और अधिक लचीला बनाने और महत्वपूर्ण खनिज पदार्थों के संभावित विकास पर चर्चा की। व्हाइट हाउस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी।
गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘इन राजनेताओं ने दोनों देशों में मौजूद महत्वपूर्ण खनिज पदार्थों के संभावित विकास और बाहरी झटके से निपटने के लिए अमेरिका-कनाडा के सप्लाई चेन वर्किंग ग्रुप के जरिए अर्थव्यवस्था और आपूर्ति श्रृंखलाओं को अधिक लचीला बनाने को लेकर बातें कीं।’
उल्लेखनीय है कि लॉस एंजिलिस में उत्तर अमेरिका एवं दक्षिण अमेरिका महाद्वीपों के देशों के नौवें शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
शिखर सम्मेलन में शामिल हुए इन देशों के नेताओं का एजेंडा आर्थिक विकास में क्षेत्रीय सहयोग, कोरोना महामारी, खाद्य असुरक्षा जैसे मुद्दों की समीक्षा करना है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal