Sunday , September 22 2024

एंजलो मैथ्यूज और तुबा हसन ने जीता आईसीसी प्लेयर आफ द मंथ अवॉर्ड..

एंजलो मैथ्यूज और तुबा हसन ने जीता आईसीसी प्लेयर आफ द मंथ अवॉर्ड..

नई दिल्ली, 13 जून । इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने आज (सोमवार 13 जून) घोषणा की कि श्रीलंका के बल्लेबाजी स्टार एंजलो मैथ्यूज और पाकिस्तान की स्पिन सेंसेशन तुबा हसन को मई 2022 के लिए आईसीसी मेंस और वुमेंस प्लेयर चुना गया है। मैथ्यूज ने अपने हमवतन असिथा फर्नांडो और बांग्लादेशी मुशफिकुर रहीम को पीछे छोड़ते हुए ये अवॉर्ड जीता है, जबकि तुबा हसन ने अपनी कप्तान बिस्माह मारूफ और जर्सी की ट्रिनिटी स्मिथ को पीछे छोड़ा है। श्रीलंका के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार दाएं हाथ के बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी टीम की प्रभावशाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज जीत के दौरान रनों का ढेर लगाने की वजह से आईसीसी प्लेयर आॅफ द मंथ (मई 2022) चुना गया है, जिन्होंने दो टेस्ट मैचों के दौरान 172 की औसत से 344 रन बनाए। चटग्राम में ड्रा मैच में उन्होंने 199 और मीरपुर में नाबाद 145 रनों की दमदार पारी खेली थी। जनवरी 2021 में आईसीसी प्लेयर आॅफ द मंथ की शुरूआत हुई थी और इसके बाद से पहली बार ऐसा है, जब किसी श्रीलंकाई खिलाड़ी ने ये पुरस्कार अपने नाम किया है। आईसीसी मेन्स प्लेयर आॅफ द मंथ चुने जाने पर मैथ्यूज ने कहा, मैं आईसीसी मेन्स प्लेयर आॅफ द मंथ बनकर सम्मानित और खुश महसूस कर रहा हूं। मैं असिथा फर्नांडो और मुशफिकुर रहीम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं, जो इस पुरस्कार के लिए सबसे आगे रहे। पाकिस्तान की तुबा हसन को अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान गेंद के साथ महत्वपूर्ण सफलता मिली थी। इस वजह से उनको आईसीसी वुमेंस प्लेयर आॅफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया गया था। 21 वर्षीय लेग स्पिनर ने पाकिस्तान में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। वे सीरीज में प्लेयर आॅफ द सीरीज भी थीं। पहले मैच में तुबा ने तीन विकेट अपने नाम करते हुए सनसनी मचाई थी।

सियासी मियार की रिपोर्ट