एडम लैक्सॉल्ट ने नेवादा से सीनेट की सीट के लिए रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन जीता..

लास वेगास (अमेरिका), 15 जून । एडम लैक्सॉल्ट ने नेवादा से सीनेट की अहम सीट के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से नामांकन मंगलवार को जीत लिया। इससे नवंबर में होने वाले चुनाव में मुकाबला कड़ा हो गया है और उनके सामने मौजूदा सांसद डेमोक्रेट की कैथरीन कोर्टेज मास्टो की चुनौती है।
नेवादा के पूर्व अटॉर्नी जनरल लैक्सॉल्ट के पास पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन था लेकिन सैम ब्राउन ने पार्टी के जमीनी स्तर का समर्थन जुटा लिया था। अब उन्होंने कोर्टेज मास्टो के खिलाफ नवंबर में होने वाले चुनाव में अपनी जगह बना ली है, जिसमें रिपब्लिकन पार्टी के पास सीनेट में एक अधिक सीट हासिल करने का सबसे अच्छा मौका है। सीनेट में अभी रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स की संख्या 50-50 फीसदी है। पूर्व सीनेटर हैरी रीड की उत्तराधिकारी कोर्टेज मास्टो अपना पहला दोबारा चुनाव प्रचार अभियान चला रही हैं।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal