एम्स पहुंचकर लालू प्रसाद से मिले राहुल गांधी, डॉक्टरों से ली उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी..

नई दिल्ली, 08 जुलाई । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचकर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को गत बुधवार को एयर एंबुलेंस के जरिये पटना से दिल्ली लाया गया और एम्स में भर्ती कराया गया है। राजद के एक नेता ने बताया कि राहुल गांधी ने लालू से मुलाकात की और चिकित्सकों से उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। बिहार के 74 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री को बुधवार रात को एम्स में भर्ती कराया गया था। पटना के एक अस्पताल में लालू प्रसाद के कंधे समेत तीन जगह ‘फ्रैक्चर’ का शुरुआती इलाज किया गया। वह अपने घर में गिर पड़े थे जिस वजह से उन्हें ये फ्रैक्चर हुए हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal