युवक बंदूक के साथ ले रहा था सेल्फी, अचानक चल गई गोली, मौत..

उन्नाव, 17 जुलाई। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रविवार की सुबह एक युवक को गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक रिवॉल्वर के साथ सेल्फी ले रहा था कि तभी गलती से उसने ट्रिगर दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर परिजन उसके कमरे में पहुंचे और देखा कि वह खून से लथपथ पड़ा है। 17 वर्षीय सुचित को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अंचल अधिकारी सफीपुर अंजनी कुमार राय ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal