खाद्य संकट : जी-7 ने श्रीलंका की मदद के लिए बढ़ाया हाथ..

कोलंबो, 17 जुलाई । श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने खुलासा किया है कि वैश्विक खाद्य संकट को देखते हुए जी-7 गठबंधन ने देश को 1.4 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता की पेशकश की है। खाद्य सुरक्षा पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान, कार्यवाहक राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा, खाद्य सुरक्षा पर जी 7 वैश्विक गठबंधन, (जिसका विश्व बैंक भी सदस्य है) ने हमें भोजन संकट को देखते हुए 1.4 अरब अमेरिकी डॉलर की पेशकश की है। हम उनके आभारी हैं।
डेली मिरर ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के हवाले से बताया कि श्रीलंका का औसत धान उत्पादन, जो आमतौर पर 2.4 करोड़ मीट्रिक टन होता है, 2021 में घटकर 1.6 करोड़ मीट्रिक टन हो गया, जिसे चावल के लिए अपनी जरूरत का एक तिहाई आयात करना होगा, लेकिन विनिमय दर संकट ने इसे रोक दिया है। उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण भोजन लोगों की पहुंच से दूर हो गया है। साथ ही यह भी दावा किया कि यूक्रेन में युद्ध और यूरोपीय संघ द्वारा लगाए गए प्रतिबंध श्रीलंका को प्रभावित कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने युद्धरत राष्ट्रों के बीच मुद्दों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने का आह्वान किया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal