मिस्र में सड़क हादसे में 22 लोगों की मौत, 33 घायल..

काहिरा, 19 जुलाई । मिस्र के दक्षिणी मिन्या प्रांत के पास मंगलवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 अन्य घायल हो गए।
मिन्या प्रशासन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, हादसा मंगलवार को तड़के तब हुआ, जब एक यात्री बस राजधानी काहिरा को देश के दक्षिणी हिस्से से जोड़ने वाले राजमार्ग पर खड़े ट्रक से जा टकराई।
बयान के अनुसार, ट्रक चालक काहिरा से 220 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मलावी शहर में सड़क के किनारे अपने वाहन के टायर बदल रहा था, तभी यात्री बस उससे टकरा गई।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए कई एंबुलेंस को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal